मारा गया इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन का कमांडर, हिजबुल्ला ने दी धमकी

इजराइल और हमास युद्ध को तकरीबन दो महीने 10 दिन हो चुके हैं. जंग में गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है.

वहीं अब गाजा मे्ं इजरायली सेना लगातार ग्राउंड ऑपरेशन में जुटी हुई है. हमास हमलों के बाद से इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है.

गाजा में स्थित हमास के ठिकानों को IDF निशाना बना रही है. वहीं बेरूत में हमास के डिप्टी लीडर सालेह अल-अरूरी की मौत होने की खबर आई है.

इजरायली सेना ने जहां इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है वहीं हमास ने अरूरी की मौत की पुष्टि कर दी है.

हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य इज्जत अल-शार्क ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘कायरतापूर्ण हत्या’ बताया है.

इजरायली ड्रोन ने मंगलवार की रात दहियाह में स्थित हमास कार्यालय पर ड्रोन से हमला किया था. हमले में छह लोग मारे गए.

जिसमें हमास का कमांडर सालेह-अल-अरूरी भी शामिल था. वहीं इस हमले में एक डॉक्टर भी मारा गया है.

हमास द्वारा अरूरी की हत्या की पुष्टि के बाद हिजबुल्ला सरगना सैयद हसन नसरल्लाह ने इजरायल को धमकी दी है.

नसरल्लाह ने कहा है कि इजरायल का हाथ साबित होने पर लड़ाई और तेज की जाएगी. हमास के अक्सा रेडियो ने भी सालेह के मारे जाने की सूचना दी है.