महाराष्ट्र: समोसे में कॉन्डोम समेत ऐसी चीजें मिलीं कि सोच में पड़ जाएंगे

समोसे किसे नहीं पसंद हैं. स्ट्रीट फूड की बात करें तो यह इनमें एक अहम स्थान रखता है. हालांकि हाल ही समोसे को लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.

यह मामला महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक स्थित पिंपरी-चिंचवड़ शहर में सामने आया है. यहां की एक ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में समोसे में ऐसी-ऐसी चीजें निकली हैं कि पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू करने के साथ एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है. जांच में यह संकेत मिला है कि समोसों में मिलावट एक ठेकेदार द्वारा किया गया था. हालांकि कंपनी ने उससे अनुबंध पहले ही खत्म कर लिया था.

मामले में कैटरिंग सेवा कंपनी के जनरल मैनेजर द्वारा बीते 7 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसकी सेवाएं कैंटीन के लिए भोजन की आपूर्ति के लिए ऑटोमोबाइल प्रमुख द्वारा ली गई हैं.

दरअसल बीते 27 मार्च को ऑटोमोबाइल कंपनी की कैंटीन में परोसे गए समोसे में कर्मचारियों को कंडोम, प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला और पत्थर भी मिले थे.

जांच में पता चला कि कैटरिंग ठेकेदार ने एक स्थानीय संस्था को समोसे की आपूर्ति का ठेका दिया था. हालांकि समोसे में इलाज में उपयोग की जाने वाली चिपकने वाली पट्टी पाए जाने के बाद यह ठेका खत्म कर दिया गया था.

बाद में एक दूसरी कंपनी को इसका ठेका दिया गया. जांच में पता चला कि पहले ठेकेदार ने कारोबार को नुकसान पहुंचाने के लिए अपने दो कर्मचारियों को नए ठेकेदार के लिए काम के लिए भेजा था.

पुलिस ने बताया कि मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें से 3 आपूर्तिकर्ता फर्म चलाने वाले और दो और कर्मचारी हैं, जिन्हें दूसरी कंपनी में काम करने के लिए भेजा गया था.