5 तरह से फैल रहा कंजंक्टिवाइटिस, जानें लक्षण और बचने के उपाय

कंजक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

आई फ्लू सिर्फ किसी संक्रमित व्यक्ति की आंख में देखने से नहीं बल्कि कई अन्य तरीकों से भी फैल सकता है

वायरल कंजक्टिवाइटिस सबसे आम प्रकार है और एक वायरस के कारण होता है

यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने या दूषित सतहों को छूने से फैल सकता है

बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस, बैक्टीरिया के कारण होता है और इसमें आंखों का लाल होना, पानी निकलना और चुभन होना काफी आम है

एलर्जी कंजक्टिवाइटिस धूल के कण, पालतू जानवरों की रूसी या कुछ रसायनों जैसे एलर्जी के कारण हो जाती है

कैमिकल कंजक्टिवाइटिस, उत्तेजक पदार्थों या कैमिकल के संपर्क में आने से होता है

जीपीसी, कंजक्टिवाइटिस का काफी कॉमन रूप है जिसमें आंखों की पल कम सामान्य रूप है

यह अक्सर कॉन्टैक्ट लेंस या ऑक्यूलर प्रोस्थेटिक्स के लंबे समय तक उपयोग के कारण होता है