इस देश में Corona का कहर, मरीजों की बढ़ती संख्या से सहमी पूरी दुनिया

क्या यह कोरोना की एक और नई लहर की वापसी है, क्या फिर कोरोना से दुनिया में हाहाकार मचने वाला है.

क्या यह नया वैरिएंट पहले वाले वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है, इत्यादि ऐसे कई सवाल हैं, जो लोगों को परेशान कर रहे हैं.

इसी बीच सिंगापुर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हैरान है. सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोविड-19 की नई लहर में सिंगापुर में संक्रमण के मामले संभवत: चरम पर पहुंच चुके हैं.

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमितों की अनुमानित संख्या में कमी आई है. मंत्री ने कहा, ‘‘ऐसे संकेत हैं कि मामले थम गए हैं.

उत्तरी सिंगापुर के वुडलैंड्स में एक स्वास्थ्य परिसर के उद्घाटन के अवसर पर ओंग के हवाले से कहा, ‘‘मामलों में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि इस लहर का यह चरम है.

मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे पास अस्पताल में 10,000 बिस्तरों वाली मजबूत स्वास्थ्य प्रणाली हैं. 600 या 700 बिस्तर पर मरीजों के होने का मतलब है कि छह-सात प्रतिशत बिस्तर पर संक्रमित मरीज हैं, जो कम नहीं है.

ओंग ने कहा, ‘‘हम आकलन कर रहे हैं कि क्या हम अतिरिक्त एसएमएम के बिना इसका सामना कर सकते हैं.

अस्पताल में भर्ती होने और गहन देखभाल की आवश्यकता संक्रमण के मामलों से कम रहती है. मामले लगातार चार सप्ताह से बढ़ रहे हैं.

12-18 नवंबर में संक्रमितों की संख्या 10,726 थी जबकि 10-16 दिसंबर में यह बढ़कर 58,300 हो गई.

मंत्री ओंग ने स्वीकार किया कि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के दौरान संक्रमण फैलने की आशंका है. उन्होंने सिंगापुरवासियों को बीमार होने पर मास्क पहनने और घर पर रहने तथा टीकाकरण कराने के लिए कहा.