Corona के नए सब वैरिएंट ने मचाया तहलका, रहना होगा अलर्ट

देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 797 नए केस सामने आए हैं इसके अलावा कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का पहला केस मिला. जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई. 

इस बीच  महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, दिल्ली समेत कई राज्यों में में कोविड को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

कई राज्यों में पिछले कुछ हफ्तों में कोविड के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है और 9 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक वायरस के जेएन.1 उप-स्वरूप के बारे में पता चला है.

जानकारी के अनुसार JN.1 के केरल में 78, गुजरात में 34, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में चार, तेलंगाना में दो और दिल्ली में एक केस मिला है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का मरीज मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

WHO ने बताया है कि यह सब-वैरिएंट BA.2.86 में एक एक्स्ट्रा म्यूटेशन से बना है और यह काफी तेजी से फैलता है. 

दिल्ली में जेएन.1 सब-वैरिएंट का केस मिलने के बाद एम्स ने भी बताया है कि लक्षण वालों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी है.