सबसे ज्यादा जेल की रोटी खाते हैं इस देश के लोग, चौंका देंगे आंकड़े
जेल जाना किसी के लिए भी शर्मनाक हो सकता है. हालांकि लोग आज भी सामाजिक कार्यों के लिए जेल जाते रहे हैं.
भारत की आजादी में जेल भरो आंदोलन का खूब महत्व था लेकिन आज के समय में जेल मतलब सार्वजनिक शर्म का विषय है.
आज हम आपको उन देशों के बारे में बताने वाले हैं, जहां की जेलों में सबसे ज्यादा कैदी हैं.
World of Statistics के मुताबिक अमेरिका में सबसे ज्यादा करीब 1767000 कैदी जेलों में बंद हैं.
चीन में कैदियों की संख्या की बात करें तो वह 16,90,000 के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
तीसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां करीब 8,35,643 कैदी मुल्क की जेलों बंद हैं.
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत है, जहां की जेलों में करीब 5,54,034 कैदी बंद हैं.
इसके अलावा रूस इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, जहां की जेलों में 4,33,006 लोग जेल की रोटी खा रहे हैं.