दुनिया के ज्यादातर देशों में प्रवेश करने के लिए वीजा की जरूरी होता है. हालांकि, कुछ ऐसे देश भी है जहां भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के एंट्री मिल जाती है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, यहां बिना वीजा के आराम से नौकरी मिल सकती है, यहां जब मन करे जैसे कमाएं और घूमे-फिरे.
यहां की एक खास बात यह है कि यहां यात्रा करने, काम करने, रहने इत्यादि के लिए किसी भी प्रकार का वीजा या अन्य कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती.
आपको बता दें नार्वे शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा है और शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए शेंगेन वीजा की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको पहले नार्वे आकर यह वीजा प्राप्त करना होगा.