दुनिया के ज्यादातर देशों में प्रवेश करने के लिए वीजा की जरूरी होता है. हालांकि, कुछ ऐसे देश भी है जहां भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के एंट्री मिल जाती है. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताएंगे, यहां बिना वीजा के आराम से नौकरी मिल सकती है, यहां जब मन करे जैसे कमाएं और घूमे-फिरे. 

इस जगह का नाम है स्वालबार्ड है. यह देश आकर्षक द्वीपसमूह है, जहां साल के अधिकांश हिस्से में बर्फ की परत बिछी रहती है. 

यहां की एक खास बात यह है कि यहां यात्रा करने, काम करने, रहने इत्यादि के लिए किसी भी प्रकार का वीजा या अन्य कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं होती.

ऐसा कह सकते हैं कि यहां भारतीय बिना किसी परेशानी के जाकर आराम से नौकरी कर सकते हैं. यहां किसी तरह के कोई झंझट नहीं है. 

यही वजह है यहां अधिकतर नौकरी पर्यटन क्षेत्र से संबंधित होती हैं, क्योंकि लोग यहां घूमने और नॉर्दन लाइट्स देखने के लिए आते हैं. 

यह जानना जरूरी है कि हालांकि स्वालबार्ड वीजा फ्री पॉलिसी के तहत आता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए आपको पहले नार्वे जाना पड़ता है. 

आपको बता दें नार्वे शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा है और शेंगेन क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए शेंगेन वीजा की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको पहले नार्वे आकर यह वीजा प्राप्त करना होगा. 

एक जरूरी बात इस देश में सर्दियों के दौरान यहां तापमान -20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. वहीं, गर्मियों में यहां 24 घंटे दिन का उजाला बना रहता है.