यहां बढ़ा VIP नंबरों का क्रेज, लाखों रुपये में बिका फैंसी नंबर प्लेट '0001'
देश की राजधानी में लोग महंगी गाड़ियों के ही नहीं बल्कि वीआईपी नंबरों के भी खूब दीवाने हैं. लोग पसंदीदा नंबर लेने के लिए लाखों खर्च कर रहे हैं.
बहुत बार तो देखा गया है कि लोग वाहन से भी ज्यादा खर्च वीआईपी नंबर लेने के लिए कर देते हैं.
जानकारी के अनुसार मार्च में वीवीआईपी नंबर - 0001 वाहन लाइसेंस प्लेट की नीलामी में 23.4 लाख रुपये की बोली लगी.
एक हास्पिटैलिटी फर्म ने 0001 नंबर प्लेट के लिए जून 2017 में 16 लाख का भुगतान किया, जो एक रिकार्ड है.
इससे पहले यह रिकार्ड 12.5 लाख का था, सितंबर 2014 में भी इसी नंबर के लिए बोली लगी थी.
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आंकड़ों से पता चला कि 0001 को मार्च में शानदार बोली लगी, जो इस साल जून तक सभी मासिक नीलामियों में सबसे अधिक है.
0009 जून में 11 लाख रुपये में बिककर सूची में दूसरे स्थान पर था जबकि 0007 ने जनवरी की नीलामी में 10.8 लाख रुपये कमाए.
गौरतलब है कि परिवहन विभाग हर सीरीज में 0001 से लेकर 9999 के बीच कई नंबर की वीवीआईपी नंबर के रुप में पहचान करती है.
हालांकि वीवीआईपी नंबर के वाहन पर कोई फायदा या छूट नहीं होती, यह केवल स्टेटस सिंबल की तरह है और इसीलिए लोग इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर डालते हैं.