क्या आपका भी खर्च हो जाता है पूरा क्रेडिट कार्ड?

अधिकतर लोगों की सैलरी महीने के लास्ट तक आते-आते खत्म हो जाती है

ऐसे समय में आप अपनी मदद के लिए क्रेडिट कार्ड रखते हैं

क्रेडिट लिमिट का पूरा इस्तेमाल होने से क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाती है

जिसका असर क्रेडिट कार्ड होल्डर के क्रेडिट स्कोर पर होता है

क्रेडिट स्कोरिंग एजेंसियां क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो निर्धारित करती हैं. इससे कार्डधारक के लोन लेने का पता चलता है  

अगर कोई क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने क्रेडिट बैलेंस को जीरो करता है, तो ऐसे ग्राहक की क्रेडिट लिमिट बैंक कम भी कर देते हैं

अगर क्रेडिट लिमिट घट जाती है तो क्रेडिट स्कोर अपने आप ही कम हो जाता है

क्रेडिट स्कोर को जीरो पर ज्यादा दिनों तक नहीं रखना चाहिए

अगर कोई ग्राहक लंबे समय तक इस करता है तो बैंक के पास उसका कार्ड इनएक्टिवेट करने का अधिकार होता है