क्रिकेटर सरफराज खान के जर्सी नंबर का उनके पिता से है खास कनेक्शन, जानें कैसे
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा.
सरफराज खान की इस पारी से ज्यादा उनके जर्सी नंबर की चर्चा हो रही है. सरफराज 97 नंबर वाली जर्सी पहनते हैं.
उन्होंने अपने जर्सी नंबर के रूप में 97 को इसलिए चुना क्योंकि इस खास नंबर का कनेक्शन उनके पिता नौशाद खान से है.
नौशाद खान का सरफराज के करियर में महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होंने ही सरफराज को कोचिंग दी है.
नौशाद मुंबई क्रिकेट में एक प्रसिद्ध कोच हैं. वह खुद भी एक क्रिकेटर थे और मुंबई की ओर से घरेलु क्रिकेट खेल चुके हैं.
लेकिन 97 नंबर सरफराज के पिता से कैसे जुड़ा है, आज हम आपको बताते हैं.
दरअसल, 9 और 7 को हिंदी में अलग-अलग 'नौ' और 'सात' पढ़ा जाता है जिसका एकसाथ उच्चारण उनके पिता नौशाद के नाम से मिलता जुलता है.
इंग्लैंड के खिलाफ सरफराज के टेस्ट डेब्यू पर पिता नौशाद खान ने इसका खुलासा किया था.
सरफराज के भाई मुशीर भी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में 97 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेल रहे थे.