हॉर्स शो में तीन करोड़ के घोड़े को देखने लगी भीड़, जानें खासियत

पंजाब के जिले फरीदकोट में 6वें हॉर्स शो का आयोजन करवाया गया है

जिसमें पंजाब के अलावा अन्य स्टेट से करीब 200 से ज्यादा घोड़े-घोड़ियों समेत नुकरा और मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों ने हिस्सा लिया है.

इनके आपस में मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं. इस हॉर्स शो में घोड़े की कीमत 3 लाख से 3 करोड़ तक है.

वहीं इस मेले में काला कांटा, बाहुबली, रुस्तम और पदल जैसे नामी घोड़े हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में लग चुकी है.

चार दिन तक चलने वाले इस हॉर्स शो में विजेता घोड़े के मालिकों को कार और मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया गया.

पदम घोड़े के मालिक जसपाल सिंह ने बताया कि उनके घोड़े की कीमत तीन करोड़ रुपये लग चुकी है, मगर उन्होंने उसे नहीं बेचा.

इस बेशकीमती घोड़े की खासियत यह है कि इस पर एक भी दाग नहीं है.

वहीं पदम की उम्र चार साल है और पंजाब के सभी घोड़ों से इसकी ऊंचाई ज्यादा है.

उन्होंने बताया कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी इस घोड़े को खरीद कर ले गए थे और उनका ये घोड़ा कमाओ पूत है. वहीं इसकी डाइट भी काफी स्पेशल है.