सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो या फोटो वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है जिससे देख लोग अपना दिल हार बैठे हैं. 

दरअसल थाईलैंड के एक जू में एक फीमेल टाइगर इंटरनेट पर छाई हुई है.. उसकी वजह है फीमेल टाइगर का रंग और उसकी क्यूटनेस. 

थाईलैंड के चियांग माई नाइट सफारी ने हाल ही में एवा की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके बाद वह ऑनलाइन सनसनी बन गई है.

इस फीमेल टाइगर का नाम है एवा और इसकी उम्र सिर्फ तीन साल की है. ये सफारी नॉर्दन थाईलैंड में स्थित है. 

हरी आंखों वाली इस खूबसूरत बाघिन की खूबसूरत तस्वीरों ने उसे एनिमल लवर्स और नाइट सफारी आने वालों के बीच पसंदीदा बना दिया है. 

इससे पहले भी एवा अपनी बहन लूना के परिचय के तीन हफ्ते बाद सुर्खियों में आई. इन दोनों ही बाघिनों का जन्म 16 फरवरी, 2021 को हुआ था.

एवा-लूना बंगाल टाइगर की एक दुर्लभ प्रजाति गोल्डन टाइगर है, जिनके फर रंग बदलने वाले अप्रभावी जीन का परिणाम होते हैं.

यह आनुवंशिक विशेषता बाघ की इस प्रजाति को सुनहरा फर देती है, जो उन्हें अधिक सामान्य रॉयल बंगाल टाइगर से अलग करती है.