दिन में 4 मिनट तक छाया रहेगा अंधेरा, सूर्य ग्रहण देखने के लिए जेल से छूटेंगे कैदी

मैक्सिको में आज सुबह 11 बजते ही दिन में अंधेरा छा जाएगा. इसी के साथ साल के पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण की शुरुआत होगी.

पूर्ण सूर्य ग्रहण का असर मैक्सिको के साथ-साथ अमेरिका में भी होगा.

जहां ग्रहण के रास्ते में पड़ने वाले कम से कम 12 राज्यों में करीब 4 मिनट 28 सेकेंड तक दिन में अंधेरा रहेगा.

ग्रहण को लेकर अमेरिका में क्रेज इतना है कि न्यूयॉर्क शहर में 6 कैदियों को इसे देखने के लिए रिहा किया जाने का फैसला लिया गया है.

अमेरिका में सूर्य ग्रहण को लेकर 13 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की संभावना है. 

सूर्य ग्रहण के रूट में पड़ने वाले विमानों में टिकट की मांग 1500% तक बढ़ गई है.

इससे पहले पूर्ण सूर्य ग्रहण 7 साल पहले 2017 में लगा था. तब 2 मिनट तक दिन में अंधेरा छाया रहा था.

इस बार के सूर्य ग्रहण का असर ज्यादा होगा ये ज्यादा इलाकों में दिखाई देगा.

अमेरिका में अगला पूर्ण सूर्य ग्रहण 2045 में लगेगा.