कब और कहां होगा दिल्ली के CM का शपथ ग्रहण समारोह, सामने आई आमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर 

दिल्ली के नए सीएम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. आज भारतीय जनता पार्टी सीएम के नाम का ऐलान करने वाली है. 

वहीं, मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर मुख्य सचिव ने आधिकारिक आमंत्रण पत्र जारी किया है. 

20 फरवरी सुबह 11 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ये कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होना है. 

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

आज भाजपा संसदीय दल की बैठक पीएम मोदी की अध्यक्षता में शुरू हो गई है.

इस बैठक में दिल्ली विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे. 

दिल्ली के नए सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय और आशीष सूद का नाम आगे चल रहा है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है. ऐसे में दिल्ली के पहले भाजपाई सीएम का शपथग्रहण समारोह ऐतिहासिक और भव्य होगा.