Air Pollution: हर साल जहरीली हवा से 70 लाख मौतें! दिल्ली का भी घुट रहा दम

प्रदूषण के चलते राजधानी दिल्ली गुरुग्राम, नोएडा समेत अन्य इलाके में हालात बेहद गंभीर हैं. 

दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक(AQI) 'गंभीर' श्रेणी में है. यहां AQI लगभग 500 तक पहुंच गया. 

दिवाली से पहले जब ये हालात हैं तो आने वाले दिनों में पराली और पटाखों से हालात और खराब होंगे.

WHO ने एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक AQI 100 तक होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली में ये 500 का आंकड़ा पार कर रही है तो खतरे का संकेत हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक आसमान में छा धुंध और धुआं लोगों की जान के लिए बड़ा खतरा है. 

इनसे लोग स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर, तीव्र और पुरानी सांस संबंधी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

इसी का परिणाम है कि हर साल तकरीबन 70 लाख लोगों की अकाल मौत की वजह वायु प्रदूषण है. 

वायु प्रदूषण पर की गई रिसर्च में सामने आया कि वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की औसत उम्र 10 साल कम हो रही है. 

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से लड़ने के लिए GRAP स्टेज II लागू कर दिया है.

इसके तहत शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है, मेट्रो के बीच अंतराल कम करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.