परंपरा के तहत शख्स को पोल से बांधकर उसे दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है. वहीं, 25 पार वालों की अलग अंदाज में खिल्ली उड़ाई जाती है.
लोगों का मानना है कि ये मान्यता सैंकड़ों साल पुरानी है जब मसाले बेचने वाले सेल्समैन एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करते थे. इस वजह से उन्हें शादी के लिए पार्टनर नहीं मिलते थे.
ऐसे में वो लंबे वक्त तक अविवाहित ही रहते थे. इस तरह के पुरुष सेल्समैन को पेपर डूड्स कहा जाता था जबकि महिलाओं को पेपर मेडन कहते थे.