शादी के लिए हर जगह अलग-अलग उम्र सीमा रखी गई है. हालांकि ये जरूरी नहीं की तय उम्र सीमा में ही विवाह के बंधन में बंधना है. 

रखी गई उम्र सीमा के आगे भी आप सातफेरे ले सकते हैं. इसके लिए कोई सजा का प्रावधान नहीं हैं. 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां कुंवारों को सजा दी जाती है. सजा भी बड़ी विचित्र होती है. 

सजा देने के लिए दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है., सुनकर आप भी हैरान हो गए ना. मगर ऐसा क्यों होता है आइए जानते हैं? 

हम बात कर रहें हैं यूरोपियन कंट्री डेनमार्क की, जहां अविवाहित लोगों को दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार डेनमार्क में जो लोग 25वां जन्मदिन मनाते हैं उन्हें उनके परिवार वाले दालचीनी से नहला देते हैं. 

परंपरा के तहत शख्स को पोल से बांधकर उसे दालचीनी पाउडर से नहलाया जाता है. वहीं, 25 पार वालों की अलग अंदाज में खिल्ली उड़ाई जाती है.

उन पर दालचीनी की जगह काली मिर्च का पाउडर फेंका जाता है. मसाले शरीर पर अच्छे से चिपकें, उनमें अंडे तक मिला देते हैं.

हालांकि ये सजा नहीं, मजाक की तरह ज्यादा होता है. सजा इस बात की कि 25 साल के होने के बावजूद शख्स की शादी नहीं हुई.

लोगों का मानना है कि ये मान्यता सैंकड़ों साल पुरानी है जब मसाले बेचने वाले सेल्समैन एक शहर से दूसरे शहर यात्रा करते थे. इस वजह से उन्हें शादी के लिए पार्टनर नहीं मिलते थे. 

ऐसे में वो लंबे वक्त तक अविवाहित ही रहते थे. इस तरह के पुरुष सेल्समैन को पेपर डूड्स कहा जाता था जबकि महिलाओं को पेपर मेडन कहते थे.