मालदीव में भारतीय नागरिकों के साथ हुई नीच हरकत! ये है पूरा मामला?

भारत और मालदीव से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

भारत और मालदीव की सरकार के बीच जारी गतिरोध के बीच अब मालदीव में भारतीय नागरिकों और स्थानीय लोगों के भिड़ने का मामला सामने आया है.

झगड़े में में दो लोग घायल हुए हैं. वहीं, वारदात के बाद एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया है.

लोकल मीडिया के मुताबिक वारदात मालदीव की राजधानी माले से करीब 7 किलोमीटर

उत्तर पूर्व में बसे शहर हुलहुमाले के सेंट्रल पार्क के पास रात करीब 9 बजे हुई.

पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, वह मालदीव का स्थानीय नागरिक है.

हालांकि, अभी पुलिस ने घायल शख्स की नागरिकता के बारे में जानकारी नहीं दी है.

बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद घायलों को एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.

पुलिस के मुताबिक झगड़े के पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है. हालांकि, पुलिस जांच में जुटी हुई है.