सुंदर होने के बावजूद गंदी बदबू जैसा महकता है ये फूल, फिर भी लोग करते हैं पसंद

दुनिया में कुछ फूल सुंदर होते हैं तो कुछ अपनी खुशबू के लिए मशहूर होते हैं. लेकिन एक फूल ऐसा है जो सुंदरता के साथ साथ अपनी अजीब सी बदबू के लिए भी जाना जाता है.

कैरियन फूल, जिसे शव फूल के नाम से भी जाना जाता है, एक आकर्षक और रहस्यमयी पौधा है जो कई अनूठी विशेषताओं के लिए जाना जाता है.

हैरानी की बात यह है कि इसमें वनस्पति विज्ञानी, प्रकृति प्रेमी और वैज्ञानिक सभी की दिलचस्पी होती है.

कैरियन फूल यह वनस्पति नमूना स्टेपेलिया जीनस से संबंधित है और अपने आकर्षक रूप के अलावा परागण करने वाले कीड़ों को खींचने के असामान्य तरीके के लिए जाना जाता है.

वैसे तो यह केवल दक्षिण अफ्रीका में ही पाया जाता रहा है. लेकिन यह कई तरह के हालात में पनपने लगा है और अब तो इसे बगीचों में लगाना खास पसंद किया जाता है.

सड़े मांस की गंध इस फूल की सबसे बड़ी खासियत है. इसके जरिए वे खास तौर से मक्खियों को अपनी ओर खींचता है, जिनकी मदद से इनमें परागण की प्रक्रिया पूरी हो पाती है.

यह गंध इंसानों को बहुत बुरी लगती है. पर मजेदार बात यह है कि वैज्ञानिक इस गंध का इस्तेमाल इंसानों में भूख मिटाने के लिए इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं.

कैरियन फूल का पौधा भी खास होता है और सूखे इलाकों में खास तौर पर ऊग सकता है. यह लंबे समय तक के सूखे दौर झेल सकता है.

ये फूल कम पानी की जररूत और अपने खूबसूरती के कारण यह बगीचों में खास तौर से उगाया जाता है. रॉक गार्डन्स में इसके दिखने की ज्यादा उम्मीद होती है.

कैरियन फूल का फल पक सुनहरे या नारंगी रंग का हो जाता है, जो इंसानों के लिए जहरीला होता है. इसे पक कर तैयार होने में करीब छह महीने का समय लगता है