पाकिस्तान में आर्थिक बदहाली के बावजूद कैसे फल-फूल रहा स्टॉक मार्केट?
पाकिस्तान की जनता बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों से त्रस्त है.
इसके अलावा रोजगार, देश की मुद्राभंडार अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है. इसके बावजूद एक चीज ऐसी है जो पाकिस्तान को राहत दे रही है.
पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज इस शुक्रवारको एक ही दिन में 65 हजार प्वाइंट से 66 हजार प्वाइंट तक पहुंच गया.
शुक्रवार को ही ये आंकड़ा अब तक के सबसे शीर्ष (66223 प्वाइंट) पर बंद हुआ था.
इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान शेयर बाजार 50 हजार प्वाइंट पर कोरोबार कर रही थी
लेकिन बीते दो महीने में शेयर बाजार में 16 हजार प्वाइंट का उछाल देखा गया.
पाकिस्तानी शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल की वजह को लेकर चर्चा तेज है. वो भी ऐसे समय में जब देश महंगाई की मार झेल रहा है.
इसके बावजूद इस सप्ताह में पाकिस्तान के शेयर बाजार में बैंकों के शेयर में 1704 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी है.
फर्टिलाइजर और तेल कंपनियों के शेयर में तीन गुना तक उछाल देखा गया है. पाकिस्तान के बैंकों में ब्याज दरों के बढ़ने से भी शेयर मार्केट का स्वास्थ्य ठीक हुआ है.