महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को मुंबई में शपथ लेंगे. इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
देश में बैक-टू-बैक चुनावों के बीच आम जनता के मन में सवाल उठ रहे हैं आखिर देश का सबसे अमीर CM कौन है? किस मुख्यमंत्री के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है?
हाल ही में जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR की रिपोर्ट में इनके जवाब मिल गए हैं. ऐसे मैं आइए आपको बताते हैं राज्यों के CM की कुल संपत्ति के बारे में-
सबसे अधिक संपत्ति घोषित करने वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 510.38 करोड़ रुपये है.
इसके बाद इस रिपोर्ट में कई मुख्यमंत्रियों की संपत्ति देवेंद्र फडणवीस से अधिक है. जानकारी के मुताबिक फडणवीस की कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की कुल संपत्ति (2023 में) 163 करोड़ रुपये से अधिक थी. 2024 आंकड़ों के मुताबिक अब उनकी संपत्ति 277 करोड़ रुपये है.
जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति कुल संपत्ति 25.33 करोड़ रुपये के आस-पास है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की नेटवर्थ लगभग 17 करोड़ रुपये बताई गई है.
इसके बाद नागालैंड के सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ से अधिक बताई गई है. पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपये से अधिक है.
वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की संपत्ति 15 करोड़ रुपये है, जबकि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की संपत्ति 13 करोड़ रुपये आंकी गई है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की कुल संपत्ति 9 करोड़ रुपये है, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की संपत्ति 8 करोड़ रुपये है, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की संपत्ति 8 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये से अधिक है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संपत्ति 4 करोड़ रुपये से अधिक है,
जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपत्ति 3 करोड़ रुपये के आसपास है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक करोड़ से अधिक बताया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेटवर्थ 15 लाख बताई गई. मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह और केरल के सीएम पिनाराई विजयन की कुल संपत्ति 1 करोड़ से अधिक बताई गई.