76 फीट ऊंचे शिव को जल चढ़ाने देश-विदेश से आते हैं भक्त, जानें अनोखी मान्यता
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित कचनार सिटी शिव मंदिर दुनिया भर के भक्तों के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल बन चुका है.
76 फीट के शिव के इस मंदिर की अद्वितीय वास्तुकला और धार्मिक मान्यताओं के कारण सावन में हर साल हजारों श्रद्धालु यहां जल चढ़ाने के लिए आते हैं.
खास बात यह है कि इस मंदिर की अनोखी मान्यता भक्तों के आने का प्रमुख कारण भी है.
कचनार सिटी शिव मंदिर की स्थापत्य कला अत्यंत सुंदर और भव्य है.
इस मंदिर में 76 फीट ऊंचे शिव है, जिनकी विशाल प्रतिमा स्थापित है. जो ध्यान मुद्रा में बैठे हुए हैं.
प्रतिमा को सफेद संगमरमर से बनाया गया है, जो इसकी शोभा को और बढ़ाता है.
मंदिर का परिसर हरे-भरे बगीचों और शांत वातावरण से घिरा हुआ है, जो इसे एक अद्वितीय धार्मिक स्थल बनाता है.
इस मंदिर की एक प्रमुख मान्यता यह है कि यहां भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
कहते हैं कि इस मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों की समस्त इच्छाएं भगवान शिव के आशीर्वाद से पूरी होती हैं.
यहां आने वाले भक्त गंगा जल, बेलपत्र, और दूध से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं और विशेष मंत्रों का जाप करते हैं.
कचनार सिटी शिव मंदिर में वर्ष भर विभिन्न धार्मिक आयोजनों और महोत्सवों का आयोजन होता है. विशेष रूप से महाशिवरात्रि और सावन महीने में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है
इस दौरान मंदिर में विशेष पूजा, हवन, और आरती का आयोजन किया जाता है, जिसमें भाग लेने के लिए देश-विदेश से भक्त आते हैं.