ISIS-K ने ली रूस पर हमले की जिम्मेदारी, 143 लोग मारे, कैसा है ये इस्लामी आतंकी संगठन?

दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में बीती रात को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 143 लोग मारे गए

रूस की राजधानी मॉस्को स्थित क्रोकस सिटी हॉल में आतंकी हमले को 4-5 हमलावरों ने अंजाम दिया

इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात आतंकी संगठन ISIS-K ने ली

ISIS-K को आईएसआईएस की ब्रांच कहा जाता है, जो ईसाइयों और यहूदियों पर हमले करता है

बता दें कि रूस पर हमला शुक्रवार रात (22 मार्च) को हुआ था, सेना जैसी वर्दी पहने 4 आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, बम फेंके

मॉस्को में हुए आतंकी हमले के बाद रूस के पूर्व राष्ट्रपति और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी चेयरपर्सन​​​​​​ दिमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी

दिमित्री मेदवेदेव ने हमलावरों को मौत के घाट उतारने की बात करते हुए कहा कि रूस खून का बदला खून से लेगा

दिमित्री मेदवेदेव ने कहा— आतंकवादी सिर्फ आतंक की भाषा ही समझते हैं..हमारी सिक्योरटी फोर्सेस उन्हें जरूर मारेंगी

मेदवेदेव बोले— जब तक बल का मुकाबला बल से नहीं किया जाता और आतंकियों की मौत के साथ-साथ उनके परिवारों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक किसी भी जांच का कोई मतलब नहीं