Lagaan फिल्म में करोड़ों कमाने वाले स्टार्स ने ली थी बेहद कम फीस?

आमिर खान स्टारर सुपरहिट फिल्म 'लगान' तो हर किसी को पसंद है.

वहीं फिल्म ने हाल ही में अपने 20 साल पूरे किए हैं.

ऐसे में आज चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म में काम करने के लिए स्टार्स ने कितनी फीस ली थी

फिल्म में आमिर खान के किरदार भुवन को काफी पसंद किया गया था. एक्टर को इस फिल्म के लिए 35 लाख रुपये मिले थे.

वहीं फिल्म में भुवन (आमिर खान) की प्रेमिका बनी ग्रेसी सिंह को फिल्म के लिए 8 लाख रुपये मिले थे.

इस फिल्म के लिए रघुबीर यादव 'भूरा' को 2 लाख रुपये मिले थे.

रेचल शेली ने लगान में एलिजाबेथ नाम की एक ब्रिटिश महिला की भूमिका निभाई थी. उन्हें इस फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिले थे.

इस फिल्म में लाखा की भूमिका निभाने वाले यशपाल यादव को दो लाख रुपये मिले थे.

'लगान' में राजा पूरन सिंह की भूमिका निभाने वाले कुलभूषण खरबंदा को फिल्म के लिए 3 लाख रुपये मिले थे.