क्या सच में विराट कोहली ने तेजस्वी यादव की कप्तानी में खेला है क्रिकेट?
हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी.
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने उनकी कप्तानी में खेला है.
इस बयान के बाद से क्रिकेट प्रशंसक जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या सच में यह बात सही है? क्या विराट कोहली ने तेजस्वी यादव की कप्तानी में क्रिकेट खेला है?
आइए, जानते हैं तेजस्वी यादव के क्रिकेट करियर के बारे में और उनके आईपीएल सफर पर एक नजर डालते हैं.
तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर भले ही ज्यादा लंबा और सफल नहीं रहा हो, लेकिन वह आईपीएल के शुरुआती सीजन का हिस्सा रहे.
आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 8 लाख रुपए में खरीदा और वह 2009, 2011 और 2012 में भी इस टीम का हिस्सा रहें, लेकिन कभी मैदान पर खेलने का अवसर नहीं मिला.
तेजस्वी यादव ने 4 आईपीएल सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़कर बिना खेले ही 36 लाख रुपए की कमाई की.
इसके अलावा, तेजस्वी यादव का घरेलू क्रिकेट करियर भी बहुत प्रभावशाली नहीं रहा. उन्हें सिर्फ 1 फर्स्ट क्लास मैच, 2 लिस्ट-ए मैच और 4 टी20 मैच खेलने का मौका मिला.
तेजस्वी यादव का क्रिकेट करियर भले ही ज्यादा बड़ा न रहा हो, लेकिन वह चार सीजन तक आईपीएल का हिस्सा रहे.
हालांकि, उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला और विराट कोहली के साथ खेलने का उनका दावा भी क्रिकेट फैंस के लिए एक रहस्य ही बना हुआ है.