खाना और सिनेमा में मिलेगा डिस्काउंट, दिल्ली में वोटिंग के दिन होंगी ये खास सुविधाएं

मतदान प्रतिशत में कमी को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने अब लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिए तरह-तरह के उपाय शुरू कर दिए हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग की मानें तो राजधानी के मतदाताओं को 25 मई के दिन मतदान स्थल तक आने और जाने के लिए फ्री बाइक की सुविधा मिल सकती है.

इसके साथ ही दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में बड़े ऐलान कर सकती है.

बता दें कि निर्वाचन आयोग लोगों को मतदान के दौरान सप्ताह के अंत में बाहर जाने से रोकने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

बता दें कि निर्वाचन आयोग दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर और शीतल पेय पदार्थों के साथ-साथ कुलिंग की भी व्यवस्था की बात सामने आ रही है.

माना जा रहा है कि मतदाताओं को धूप से बचने के लिए घर से गाड़ी के साथ-साथ मतदान स्थलों पर कुलर की भी व्यवस्था हो सकती है.

दिल्ली निर्वाचन आयोग की मानें तो लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैपिडो ग्रुप ने स्वेच्छा से यह प्रस्ताव दिया है कि मतदान के दिन वह लोगों को फ्री में मतदान स्थल पर लाएगी.

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हमलोग विचार कर रहे हैं कि अगर कानूनी तौर पर यह संभव हुआ तो इसका उपयोग किया जाए या नहीं.