Diwali का पर्व पूरे अयोध्यावासियों के लिए उजियारी रात लेकर आता है, यहां एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनेगा

दीपोत्सव से पहले अयोध्या में 'राम की पैड़ी' पर आज भव्य लाइट और लेजर शो आयोजित किया गया

बता दें कि अयोध्या में लाइट एंड साउंड शो की प्रोजक्शन मैपिंग शुरू हो गई है

सरकार अयोध्या में इस बार दीपोत्सव में विश्व की सबसे बड़ी प्रोजेकशन मैपिंग स्क्रीन से रामायण के प्रसंगों पर आधारित लाइट एंड शो दिखाएगी

इसके जरिए श्रद्धालु अयोध्या के 500 साल का इतिहास, राम मंदिर आंदोलन,राम मंदिर निर्माण सहित रामायण के प्रसंगों की गहन अनुभूति कर सकेंगे

11 नवंबर को दीपोत्सव के दिन CM योगी खुद भव्य आयोजन की शुरुआत करेंगे, इसके पहले इसका ट्रायल हो चुका है

Ayodhya में सूर्यकुंड पर शानदार लेजर शो का आयोजन कुछ इस तरह हुआ

ये देखिए कितनी सुंदर लाइटिंग और लेजर शो है

Ayodhya के सूर्यकुंड में किया गया Laser show का आयोजन, है न यह बड़ा मनमोहक दृश्य!

यह तस्वीर राम की पैड़ी में लाइट एंड साउंड शो की है