भारत ही नहीं, बल्कि इन 7 देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली, जानें नाम
दिवाली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस बार ये त्योहार 31 अक्तूबर/ 1 नवंबर को मनाया जा रहा है.
हर जगह दिवाली की तैयारी शुरू हो गई है. लोग घरों में साफ-सफाई, शॉपिंग में जुट गए हैं. रोशनी और आतिशबाजी वाले इस त्योहार को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत के अलावा भी कई अन्य देशों में दिवाली मनाई जाती है. चलिए हम आपको बताते हैं.
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में दीपों का उत्सव यानी दिवाली मनाई जाती है. नेपाल में इस त्योहार को ‘तिहार’ कहा जाता है. भारत की तरह नेपाल में भी 5 दिनों का पर्व मनाया जाता है.
स्कॉटलैंड में हर साल प्रकाशोत्सव मनाया जाता है, जिसे 'अप हेली आ' के नाम से जाना जाता है. यह असल में दिवाली का ही स्वरूप है, जिसमें यहां के लोग प्राचीन समुद्री योद्धाओं जैसे कपड़े पहनकर हाथ में मशाल लेकर जुलूस निकालते हैं.
श्रीलंका में हिंदू तमिल समुदाय की बड़ी आबादी रहती है जो दीपावली का पर्व मनाती है. यहां पर दिवाली की पूजा के साथ,दीये जलाना, मिठाइयां, और सजावट की जाती है.
फिजी में भारतीय समुदाय की बड़ी आबादी रहती है. जो दिवाली का पर्व बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करती है. यहां पर आतिशबाजी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी इस्लामिक देश मलेशिया में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोग नए कपड़े पहनते हैं, मंदिरों में पूजा करते हैं और परिवार के साथ मिलकर खाना खाते हैं.
सिंगापुर में दिवाली का अनोखा रंग देखने को मिलता है. यहां पर ‘लिटिल इंडिया’ नाम की जगह है. जहां पर दिवाली के दिन बड़ी संख्या मे हिंदू आते हैं और दिवाली मनाते हैं.
इंडोनेशिया खासकर बाली में दिवाली को सेलिब्रेट किया जाता है. इंडोनेशिया में भगवान श्री राम और हिंदू धर्म का प्रभाव लोगों पर काफी ज्यादा है.