क्या सोना बनाने में होता है भूकंप का हाथ? यहां पर जान लीजिए क्या है इसकी सच्चाई

सोना एक कीमती धातु है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है.

हाल ही में वैज्ञानिक अध्ययनों से यह बात सामने आई है कि सोने के निर्माण में भूकंप का भी हाथ होता है.

यह संबंध पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव नामक सिद्धांत पर आधारित है, जिसमें कुछ क्रिस्टल या खनिज पदार्थों पर दबाव डालने से विद्युत आवेश उत्पन्न होता है.

भूकंप के दौरान धरती की चट्टानें आपस में टकराती हैं, जिससे दबाव पैदा होता है और कुछ खनिजों में विद्युत आवेश उत्पन्न होता है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह विद्युत आवेश सोने के कणों के साथ मिलकर उन्हें जोड़ता है, जिससे बड़े सोने के टुकड़े बनते हैं.

भूकंप के बाद क्वार्ट्ज शिराओं में सोने के कणों की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे सोने के कण एक साथ जुड़कर बड़े टुकड़ों में बदल जाते हैं.

दुनिया के बड़े सोने के भंडार उन इलाकों में पाए जाते हैं, जहां भूकंप की गतिविधि अधिक होती है.

यह शोध इस बात का प्रमाण है कि भूकंप सोने के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.