क्या सच में होती हैं जलपरी? तो आइए आज जान ही लेते हैं इसकी सच्चाई
इतिहास में जलपरियों के कई दावे किए गए हैं. समुद्री यात्री, मछुआरे और अन्य लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने जलपरियों को देखा है.
गौरतलब है जब प्रसिद्ध खोजी यात्री क्रिस्टोफर कोलंबस ने अपनी डायरी में लिखा था कि उन्होंने कैरेबियन सागर में जलपरियों को देखा था.
हालांकि बाद में यह पता चला कि उन्होंने शायद समुद्री गाय (मैनेटी) को जलपरी समझ लिया था.
वहीं आज भी समय-समय पर जलपरियों के देखे जाने के दावे किए जाते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें जलपरियों के असल में होने का दावा होता रहता है.
वहीं विज्ञान के अनुसार, जलपरियों का अस्तित्व संभव नहीं है. वैज्ञानिकों ने समुद्र के गहराई में जीवन के बारे में काफी अध्ययन किया है,
लेकिन उन्हें अभी तक किसी ऐसे प्राणी के बारे में कोई सबूत नहीं मिला है जो जलपरी जैसा दिखता हो.
वैज्ञानिकों का मानना है कि अक्सर समुद्री जीवों को जलपरी समझ लिया जाता है, जैसे कि डगोंग, मैनेटी और कुछ प्रकार की सील.
साथ ही जलपरियों की कहानियां इंसान की कल्पना और समुद्र के रहस्यों के प्रति जिज्ञासा का परिणाम हैं.