फ्लाइट के टॉयलेट पर बैठने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है बड़ी दिक्कत

फ्लाइट के टॉयलेट्स में आमतौर पर वैक्यूम फ्लशिंग सिस्टम इस्तेमाल होता है, जिसमें पानी की जगह हवा का दबाव गंदगी को बाहर खींचता है.

यह तरीका फ्लाइट में पानी बचाने और जगह की कमी को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है.

फ्लाइट में टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद एक बटन दबाना पड़ता है, जिसे वैक्यूम बटन कहते हैं.

यह बटन दबाने से टॉयलेट सिस्टम में लगी वैक्यूम तकनीक गंदगी को बाहर खींच लेती है और टॉयलेट को साफ करती है.

वहीं, फ्लाइट के टॉयलेट में बैठने के बाद वैक्यूम बटन दबाना नुकसानदायक हो सकता है.

जी हां इस बटन को सीट से उठने के बाद ही दबाना चाहिए.

ऐसा न करने से हवा का दबाव गंदगी को बाहर खींच सकता है और आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

वैक्यूम बटन दबाने से पहले टॉयलेट की सीट बंद होना जरूरी है, ताकि गंदगी बाहर न निकले और आपका अनुभव सुरक्षित रहे.