ChatGPT के साथ ये चीजें भूलकर भी न करें शेयर, वरना हो सकती है मुसीबत

ChatGPT जैसे AI चैटबॉट आने के बाद कई काम आसान हो गए हैं. कई लोग अब गूगल सर्च छोड़कर सीधे चैटबॉट से ही अपने सवालों के जवाब जानने लगे हैं. 

इसके लिए कई बार लोग कुछ संवेदनशील जानकारी भी चैटबॉट के साथ शेयर कर लेते हैं, जो खतरनाक हो सकती है. अगर ये जानकारियां गलत हाथों में पड़ जाती हैं तो इसके कई खतरे हैं. 

आइये आज जानते हैं कि ChatGPT या किसी भी चैटबॉट से बात करते समय किन-किन जानकारियों को शेयर नहीं करना चाहिए.

अगर डाटा को सुरक्षित रखना है तो अपने सोशल सिक्योरिटी नंबर, पासपोर्ट डिटेल्स, जन्म प्रमाणपत्र, पता और फोन नंबर ChatGPT के साथ शेयर न करें. 

मेडिकल रिपोर्ट ChatGPT को भेजकर मेडिसिन का पता लगाना चाहते हैं तो अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को क्रॉप करके AI को भेजें. 

बैंक, क्रेडिट कार्ड्स और इन्वेस्टमेंट अकाउंट नंबर भी ChatGPT के साथ शेयर कभी न करें. 

अगर पासवर्ड और यूजरनेम ChatGPT को भेज रहे हैं तो सावधान हो जाइए. आप Secure Password Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

इसके अलावा वर्क डाटा, क्लाइंट डिटेल्स और ट्रेड सीक्रेट जैसी सेंसिटिव इंफोर्मेशन भी शेयर करने से बचना है. 

कभी भी चैटबॉट से इंटरेक्ट करते समय अश्लील कंटेट इस्तेमाल न करें. कई चैटबॉट हिस्ट्री स्टोर करते हैं और ऐसे कंटेट का इस्तेमाल लोगों के सामने शर्मिंदगी का कारण बन सकता है.