फ्लाइट में गलती से भी न लेकर जाएं ये फल! जानिए क्या है इसकी वजह?

आप भी सोच रहें होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा फल है जिसे फ्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं

तो इसका जबाव है नारियल, जी हां प्लेन में नारियल ले जाने की अनुमति नहीं होती है

नारियल भले ही साधारण सा दिखने वाला फल फल हो, लेकिन फ्लाइट में इसे कैरी नहीं कर सकते हैं

आप किसी भी तरह का नारियल प्लाइट में नहीं ले जा सकते हैं

फिर चाहे वो नारियल पानी हो या जटा वाला पूजा में इस्तेमाल होने वाला नारियल हो.

यात्री इसे अपने साथ प्लेन में नहीं ले जा सकते हैं

इसका कारण है कि नारियल ज्वलनशील होता है और फ्लाइट में इसे ले जाने पर सख्त मनाही होती है

माना जाता है कि नारियल में कभी भी आग लग सकती है. सूखे नारियल में ऑयल होता है जो आग को भड़का सकता है

इन कारणों की वजह से फ्लाइट में नारियल ले जाना मना होता है