क्या सच में सांप खाते हैं मोर? यहां जान लीजिए क्या है इसकी सच्चाई
दुनिया में मोर को सबसे ज्यादा उसकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
मोर की सुंदरता को देखते ही आंखे चमक उठती हैं.
मोर के शाकाहारी होने और मांसाहारी होने को लेकर कई बात कही जाती है.
जानकारी के मुताबिक मोर अनाज, मिर्च खाने के अलावा कीड़े भी खाता है.
इतना ही नहीं मोर सांप खाकर उसे पचा भी लेता है. इसका मतलब है कि मोर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों है.
बता दें कि मोर उड़ने के लिए अपनी पूंछ का उपयोग करते हैं. वे केवल कम दूरी तक ही उड़ पाते हैं.
जानकारी के मुताबिक वो 8 फुट से अधिक नहीं उड़ पाते हैं.