क्या आप भी हिंदी बोलने में खुद को समझते हैं माहिर? तो बोलकर दिखाइए ये शब्द
हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं. लेकिन हिंदी के कई ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें बोलने में हमें परेशानी आती है.
ऐसे में चलिए आज हम आपको हिंदी के कुछ ऐसे शब्द बताते हैं, जिन्हें बोलने में आप जरूर फंस जाएंगे.
यत्किंचित शब्द, जिसका अर्थ होता है- थोड़ा सा या जो बिल्कुल कम हो.
स्वच्छंदता भी हिंदी का एक कठिन शब्द है, जिसका अर्थ है जो किसी दूसरे के नियंत्रण में न हो और अपनी ही इन्छा के अनुसार सब कार्य करे.
सर्वोत्कृष्ट भी हिंदी के सबसे कठिन शब्दों में शामिल है, जिसका अर्थ होता है सबसे श्रेष्ठ.
हिंदी के सबसे कठिन शब्दों में से एक है वात्याचक्र, जिसका अर्थ भंवर या बवंडर होता है.
वहीं हिंदी के सबसे कठिन शब्दों में एक है किंकर्तव्यविमूढ़ भी है. इसका मतलब होता है एक ऐसी स्थिति जब आप आश्चर्यचकित होते हैं और कुछ तय नहीं कर पाते.
ऐसा ही एक हिंदी का शब्द है पुनरावृति, जिसका अर्थ होता है फिर से दोहराना.
हिंदी के कठिन शब्दों की लिस्ट में अक्षण्णु भी आता है, जिसका अर्थ अखंडित यानी जो टूटा ना हो.