क्या सर्दियों में आपको भी लगती है ज्यादा ठंड? तो जान लीजिए इसके पीछे का कारण

कुछ लोगों को कम तो कुछ लोगों ज्यादा ठंड क्यों लगती है आपने कभी सोचा है? दरअसल, ठंड लगना आपके शरीर के तापमान से जुड़ा होता है। पर ये तापमान आता कहां से हैं

दरअसल, शरीर के बाहरी तापमान से हमें हमारा ब्लड और बॉडी फ्यूल्ड जोड़ता है. यानी कि शरीर में जो भी तरह पदार्थ है यही हमारे शरीर के तापमान को बढ़ाने और घटाने का काम करता है

ऐसे में शरीर में कुछ चीजों की कमी भी इसका कारण बन सकती है. कैसे, आइए जानते हैं

आयरन की कमी वाले लोगों को बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा ठंड लग सकती है. दरअसल, जब शरीर में आयरन की कमी होती है तो शरीर में खून बनना कम हो जाता है और यही खून की कमी के कारण बनता है

ये खून की कमी ज्यादा ठंड लगने का कारण बन सकती है. इसके अलावा गर्भवती या पीरियड्स के दौरान भी लोगों को ज्यादा ठंड महसूस हो सकती है

पोषक तत्वों की कमी से भी एनीमिया हो सकता है. विटामिन बी -12 और फोलिक एसिड की कमी वाले लोगों में भी ज्यादा ठंड लगने की समस्या हो सकती है

शरीर का ब्लड सर्कुलेशन जब प्रभावित होता है तो शरीर ठंडा पड़ने लगता है. जिन लोगों का ब्लड सर्कुलेशन कम रहता है उन लोगों को ज्यादा ठंड लग सकती है

ऐसी स्थिति में धमनियां संकुचित (Narrowed Arteries) हो जाती हैं, जिससे आपके अंगों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है और आपको बाकी लोगों की तुलना में ज्यादा ठंड लग सकती है

पानी की कमी के कारण भी आपको ज्यादा ठंड लग सकती है. शरीर में पानी की कमी ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करती है, खून की कमी का कारण बन सकती है. इस वजह से आपको ज्यादा ठंड लग सकती है