हाल ही में जारी एक रिसर्च के अनुसार, रात में आने वाले डरावने सपने और मति भ्रम जैसी समस्या ऑटोइम्यून डिजीज जैसे कि ल्यूपस, आर्थराइटिस आदि के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं.
डरावने सपने ऑटोइम्यून बीमारी की वजह से आ सकते हैं. वहीं दूसरी वजह शरीर में कहीं पर भी सूजन (Inflammation) होने पर रात में डरावने सपने बढ़ते हैं.