क्या आपके भी घर में मौजूद हैं ये चीजें? तो नये साल से पहले कर दें टाटा बाय बाय
नया साल जल्दी आ रहा है और इस समय घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए कुछ चीजों को निकाल देना चाहिए.
जी हां वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें घर में नकारात्मकता लाती हैं, जिन्हें नया साल शुरू होने से पहले हटाना अच्छा रहता है.
सबसे पहले घर में सूखे और मुरझाए पौधे या गमले को बाहर निकाल दें, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनते हैं.
टूटा हुआ या क्रैक हुआ गमला भी घर में नहीं रखना चाहिए.
फटे पुराने कपड़े और चादरें भी घर से बाहर कर दें, क्योंकि इन्हें रखने से दरिद्रता आती है.
इसके अलावा अगर घर में कोई बंद घड़ी है, तो उसे तुरंत ठीक करवा लें या हटा दें. बंद घड़ी से घर में तनाव और समस्याएं बढ़ सकती हैं.
अगर घर में टूटा हुआ कांच, गिलास या शीशा है, तो उसे तुरंत हटा दें. टूटा हुआ कांच दरिद्रता का संकेत होता है.
वहीं घर में पड़ा कबाड़ और बेकार सामान भी हटा दें. ये नेगेटिव एनर्जी लाता है और घर की सुख-शांति में रुकावट डालता है.
नए साल से पहले इन चीजों को हटाकर आप अपने घर में सकारात्मकता और खुशहाली ला सकते हैं.