क्या आप भी रेलवे स्टेशन का नाम हिंदी में नहीं जानते? तो यहां पर जान लीजिए

आज के समय में ट्रेन से हर कोई सफर करता है. ऐसे में आपने भी कभी न कभी ट्रेन से यात्रा तो की हो होगी.

इसके लिए आप स्टेशन पर तो जरूर गए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे स्टेशन  को हिंदी में क्या कहते हैं.

आप भी पड़ गए न सोच में कि आखिर रेलवे स्टेशन को हिंदी में कहते क्या हैं?

सिर्फ यही नहीं बल्कि, हमारी बोलचाल की भाषा में बहुत से ऐसे शब्द हैं जिन्हें हम हिंदी के शब्दों में इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उसका असल हिंदी शब्द हमें नहीं पता होता.

इसी तरह का एक शब्द है रेलवे स्टेशन, जो हम बोलते हैं, सुनते हैं, पढ़ते भी हैं, लेकिन उसे हिंदी में कहते क्या हैं ये हम कहीं नहीं पढ़ते या सुनते.

ऐसे में कई लोगों ने तो ये मान लिया है कि रेलवे स्टेशन ही असल हिंदी शब्द है, लेकिन बता दें यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं.

रेलवे स्टेशन को हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहा जाता है.

ये नाम इतना लंबा है कि लोग इसे अंग्रेजी में रेलवे स्टेशन बुलाना पसंद करते हैं. वहीं देसी भाषा में इसे रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कहा जाता है.