क्या आप भी ये सोचते हैं आटे में मिलावट है या नहीं? तो ऐसे करें पता

रोटी का सेवन तो हर इंसान करता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिस आटे की रोटी हम सब खा रहे हैं. वो शुद्ध है या नहीं?

आटे में मिलावट करने के लिए लोग गेहूं में कई तरह की चीजें मिक्स कर देते हैं.

खासकर मार्केट में मिलने वाले पैक्ड आटे में बड़े पैमाने पर मिलावट की जाती है.

ऐसे में तो चलिए आज हम आपको बताते हैं असली और नकली आटे की पहचान करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप मिनटों में आटे की शुद्धता जांच सकते हैं.

डाइटीशियन के अनुसार आटे में खड़िया मिट्टी की मिलावट की जांच की जा सकती है.

इसके लिए आप एक गिलास पानी में एक चम्मच आटा डालकर मिलाएं.

अगर आटे में खड़िया मिट्टी होगी तो वह नीचे बैठ जाएगी.

इसके अलावा आप ये भी कर सकते हैं कि आटे पर विनेगर की कुछ बूंदें डाले अगर बुलबुले बनते हैं तो इसका मतलब आटा मिलावटी है.