क्या आप भी समझते हैं CV और Resume को एक? यहां जानें दोनों में क्या है अंतर
सीवी और रिज्यूमे दोनों दो चीजें हैं. ऐसे बहुत से लोग हैं जो सीवी और रिज्यूमे को एक ही समझ लेते हैं.
उनके बीच के अंतर को नहीं जानते. सीवी अक्सर फ्रेशर से मांगा जाता है. यह चार पेज तक का हो सकता है.
सीवी यानी करिकुलम वीटा ये एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो आपके एकेडमिक और प्रोफेशनल करियर का ओवरव्यू देता है. लेकिन सीवी में एजुकेशनल हिस्ट्री डिटेल में होती है.
इसमें आपने क्या-क्या पढ़ा वह सब कुछ लिख सकते हैं. मतलब ये कि सीवी आपके एकेडमिक प्वाइंट पर जोर देता है. सीवी की शुरुआत नाम और एजुकेशनल बैकग्राउंड के साथ होती है.
करिकुलम वीटा एक लैटिन शब्द है, जिसे शॉर्ट फॉर्म में सीवी कहा जाता है, जिसका अंग्रेजी में मतलब है कोर्स ऑफ लाइफ.
सीवी के उलट रिज्यूमे पूरी तरह आपके वर्क एक्सपीरियंस, स्किल और नौकरी से संधित जानकारी पर आधारित होता है.
रिज्यूमे में एजुकेशन सेक्शन पर कम जोर दिया जाता है. इसमें सैलरी आदि पर भी बात की जाती है. रिज्यूमे एक से दो पेज का ही होता है.
इसमें जरूरी बातें ही लिखी जाती हैं. इसमें हर जॉब-अवार्ड और अचीवमेंट्स के बारे में लिखा जाता है.