आप भी शाहरुख की तरह बुर्ज खलीफा पर होना चाहते हैं फ्लैश? बस करना होगा ये काम

बुर्ज खलीफा पर हाल ही में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसमें पवन सिंह के बर्थडे के दिन बुर्ज खलीफा पर उनकी तस्वीर दिखाई गई थी.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस इमारत पर फोटो लगवाने का प्रोसेस क्या है और क्या ये फ्री में लगता है या उसके लिए कोई कीमत चुकानी पड़ती है?

बुर्ज खलीफा पर सेलेब्रिटीज की फोटो लगाने का चलन नया नहीं है इससे पहले भी इसी तरह दुनिया की इस सबसे ऊंची इमारत पर शाहरुख का भी नाम लिखकर उन्हें विश किया गया था. 

इस वीडियो को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया था. लेकिन क्या इस इमारत पर अपनी फोटो लगवाने के लिए सेलेब्रिटी होना जरूरी है या फिर पैसे देकर कोई भी शख्स अपनी तस्वीर लगवा सकता है. 

2019 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 828 मीटर ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर अपना नाम या तस्वीर दिखाने के लिए आपको कम से कम ढाई लाख यानी अभी की कीमत के हिसाब से लगभग 58 लाख रुपये का खर्च करना पड़ेगा. 

ये कीमत सिर्फ वीक डेज में लागू होंगी. मतलब ये कि सोमवार से शुक्रवार तक अगर आपको राज 8 बजे से रात 10 बजे तक के लिए यहां पर 3 मिनट का संदेश लिखवाना हो तो लगभग 58 लाख रुपये देने होंगे. 

वहीं अगर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को यही संदेश लिखवाना है तो इसका खर्चा AED350000 है. यानी लगभग 81 लाख रुपये.  ये दोनों कीमते सिर्फ 3 मीनट के विज्ञापन के लिए हैं. 

अगर आपको 5 मिनट का विज्ञापन लगवाना है तो उसके लिए आप किसी भी दिन रात 7 बजे से लेकर रात्रि तक 5 मिनट का संदेश बुर्ज खलीफा पर फ्लैश करवा सकते हैं. 

इसके लिए आपको केवल 2 करोड़ 33 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.