कटी हुई वायर से फोन करते हैं चार्ज? नुकसान जानकर रह जाएंगे दंग
अगर फोन की वायर कहीं के कट गई है तो ज्यादातर लोग उसे बदलने की बजाए उसको टेप लगाकर यूज करते हैं.
कटे या टूटे हुए चार्जिंग वायर का इस्तेमाल करने से सिर्फ आपके फोन को नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि आपकी सुरक्षा पर भी खतरा बना सकता है आपको बताते हैं कैसे?
कटे हुए वायर से स्पार्किंग हो सकती है. इसके अलावा अगर फोन को चार्ज करते समय उसमें गलती से पानी चल गया तो शॉक लगने का भी खतरा बना रहता है.
कटे हुए वायर का इस्तेमाल करने से वोल्टेज सही से ट्रांसफर नहीं होता.
इस वजह से स्मार्टफोन की बैटरी धीरे-धीरे खराब हो सकती है या जल्दी खत्म होने लगती है. ऐसे में बार-बार फोन का चार्ज करना पड़ सकता है.
खराब या कटी हुई चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करने से फोन में ओवरहीटिंग हो सकती है. ऐसे में फोन ब्लास्ट होने का भी खतरा बढ़ जाता है.
कटे हुए केबल से इलेक्ट्रिक डिस्टर्बेंस आता है. जिससे फोन गर्म होता है या काम करने में परेशानी आती है.
कटे हुए वायर का इस्तेमाल करने से फोन की चार्जिंग स्पीड लंबे समय के लिए कम हो सकती है.
इस वजह से फोन को चार्ज होने में ज्यादा समय लग सकता है. इसी वजह से फोन को कटे हुए वायर से चार्ज करने से बचना चाहिए.