अगर आप भी पीते हैं RO का पानी तो  आपको पता होना चाहिए कि पानी का TDS कितना है आइए जानते हैं इस बारे में 

पानी में TDS की मात्रा पानी की क्वालिटी चैक करने का पैरामीटर होता है. बहुत कम या बहुत अधिक TDS वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है.

पानी में TDS की मात्रा पानी की क्वालिटी चैक करने का पैरामीटर होता है. बहुत कम या बहुत अधिक TDS वाला पानी पीने योग्य नहीं होता है.

अगर पानी में TDS की मात्रा बहुत कम है, तो इसका मतलब है कि पानी में आवश्यक खनिज भी कम हैं. ये खनिज हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं.

अगर पानी में TDS की मात्रा बहुत अधिक है, तो इसका मतलब है कि पानी में अशुद्धियां अधिक हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, पीने के पानी में TDS की मात्रा 300 ppm से कम होनी चाहिए.

लेकिन बहुत कम TDS वाला पानी पीने से भी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

क्योंकि इसमें आवश्यक खनिज भी कम होते हैं. इसीलिए अपने RO में अपने पानी के अनुसार ही TDS सेट कराएं.

 यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपका पीने का पानी WHO और BIS के मानकों के अनुसार हो.