क्या आप भारत की सबसे छोटी नदी के बारे में जानते हैं?
भारत में कई सारी नदियां हैं. हिंदू धर्म में नदियों का है विशेष महत्व है
देश की सबसे लंबी नदी के बारे में भी आपने सुना ही होगा.
लेकिन,क्या आप देश की सबसे छोटी नदी के बारे में जानते हैं.
अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं
देश में सबसे छोटी नदी राजस्थान में बहती है
इस नदी का नाम अरवरी नदी है.
अरवरी नदी राजस्थान के अलवर जिले से होकर बहती है.
अरवरी नदी की लंबाई 45 किलोमीटर बताई जाती है
इसी वजह से इसे देश की सबसे छोटी नदी कहा जाता है