क्या दुनिया के 'Bullet Proof' जानवर के बारे में जानते हैं आप? यहां जान लीजिए 

दक्षिणी अमेरिका में पाए जाने वाले आर्माडिलो को दुनिया का इकलौता बुलेट प्रुफ जानवर माना जाता है. 

आर्माडिलो की खासियत यही है कि ये खतरा भांपते ही यह जानवर खुद को फुटबॉल की तरह गोल कर लेता है. वहीं इसकी आवरण पत्थर से भी कठोर होता है जिसे तोड़ना नामुमकिन है. 

आर्माडिलो बेहद खूबसूरत जीव है. इसकी 20 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. 

इसके ऊपर की शैल इतनी मजबूत होती है जिसपर बंदूक की गोली का भी कुछ असर नहीं होता. यही वजह है कि इसे बुलेट प्रुफ जीव कहा जाता है. 

आर्माडिलो आकार में छोटा जीव है जिसका साइज 5 इंच से 59 इंच तक हो सकता है वहीं इसका वजन 100 ग्राम से लेकर 55 किलो तक होता है. 

आर्माडिलो कीड़े, चीटियां और छोटे पौधे खाते हैं. इनके छोटे से दिखने वाले पैर इतने मजबूत होते हैं कि मिट्टी खोदकर चीटी और कीड़ों को बाहर निकाल कर खाते हैं. 

आर्माडिलो की नजर कमजोर होती है ये अपने शिकार को सूंघ कर पहचानते हैं. ये गर्म इलाकों में रहते हैं. ठंडे इलाकों में ये जीव जीवित नहीं रह सकते. 

आर्माडिलो औसत 12 से 15 साल तक जीवित रहते हैं. उनके शरीर पर भारी कवच होता है इसलिए ये दिन में 18 घंटे तक सोते रहते हैं. 

ये सुबह और शाम को शिकार के लिए निकलते हैं. लेकिन ये बेहद सतर्क रहते हैं. 

जैसे ही कोई खतरा महसूस करते हैं खुद को फुटबॉल के आकार में बदल लेते हैं. कई बार खतरे से बचने के लिए ये जमीन में गड्ढा खोदकर उसमें छिप जाते हैं. 

आर्माडिलो की तस्करी भी होती है. इसकी कठोर शैल के लिए इंसान इनकी तस्करी करते हैं. वहीं हर साल कई आर्माडिलो सड़क हादसों में भी मारे जाते हैं. सरकार ने इनके शिकार पर पाबंदी लगा रखी है.