क्या भारत के इन 5 मशहूर सांस्कृतिक फेस्टिवल के बारे में जानते हैं आप?
राजस्थान के नागौर में आयोजित होने वाला नागौर फेस्ट यानी नागौर पशु मेला देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय मवेशी मेलों में से एक है
यह फेस्टिवल हर साल जनवरी से फरवरी के बीच आयोजित किया जाता है. इस मेले में संगीत, लोक नृत्य, रस्साकशी, ऊंट दौड़, बैल दौड़, कठपुतली जैसी कई चीजें होती हैं
गुजरात के कच्छ में आयोजित होने वाला कच्छ रण फेस्टिवल भारत में मशहूर कल्चरल फेस्विटल में से एक है
कच्छ रण फेस्टिवल एक पर्यटन कार्यक्रम है, जिसमें लोगों को लाइव सांस्कृतिक प्रदर्शन और कच्छी व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है
चार दिवसीय गोवा कार्निवल भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग कई जाति, पंथ, रंग, लिंग, धर्म और समुदाय के लोग शामिल होते हैं
भारत के सबसे बड़े डांस फेस्टिवल में से एक ओडिशा का कोणार्क डांस फेस्टिवल दुनियाभर में काफी मशहूर है
जनजातीय संगीत, भोजन और कला से भरे इसे फेस्ट में संगीत और फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध कलाकार भी शामिल होते हैं
नागालैंड में आयोजित हॉर्नबिल फेस्टिवल भी पर्यटकों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है
इस फेस्टिवल में पारंपरिक नागा मोरंग्स प्रदर्शनी, कला, शिल्प, फूड स्टॉल, हर्बल मेडिसिन, फैशन शो, सांस्कृतिक गाना और डांस आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र रहते हैं