क्या आपको मालूम है जमीन से कितनी ऊंचाई पर उड़ता है प्लेन? जान लीजिए
हवाई जहाज की उड़ान एयरक्राफ्ट के प्रकार पर निर्भर करती है
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक पैसेंजर एयरक्राफ्ट 30-35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ता है
जबकि, aviex.goflexair.com के अनुसार, बोइंग से लेकर एयरबस के विभिन्न मॉडल्स तक सबकी उड़ने की क्षमता 41-43 हजार फीट तक की होती है
हालांकि, ये हवा में 30-35 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं
इसके अलावा, बात अगर प्राइवेट जेट की करें तो ज्यादातर एयरक्राफ्ट की सर्विस सीलिंग 51 हजार फीट तक की होती है और वो 45 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं
एक प्लेन की उड़ान आमतौर पर रूट पर भी निर्भर करती है. आपको बता दें कि शॉर्ट हॉल फ्लाइट्स 25-35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ते हैं, जबकि लॉन्ग हॉल वाली फ्लाइट्स 35-40 हजार फीट तक उड़ान भरते हैं
दरअसल, इसके पीछे एक कारण यह भी है कि विमान जितना ऊंचा उड़ेगा हवा उतनी ही पतली होती चली जाएगी।
इस तरह हल्के होने पर विमान के ईंधन की खपत कम होगी. इसके अतिरिक्त (Excessive), वहीं अगर मिलिट्री एयरक्राफ्ट की बात की जाए तो ये 50-70 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ सकते हैं, जो उनके मिशन पर निर्भर करता है