आपको मालूम है भगवान श्री राम ने अयोध्या के किस घाट पर ली थी जल समाधि? जानें
राम नगरी अयोध्या का नाम सुनते ही हर किसी के मन में राम की छवि निखर आती है. भगवान राम को समेटे अयोध्या में कई ऐसा जगह है जो आपको भगवान राम के मौजूद होने का एहसास दिला देगी.
अयोध्या के पूरे 51 घाटों में कुछ घाट का विशेष महत्व है. जिनमे से एक है गु्प्तार घाट. गुप्तार घाट को गुप्त हरि घाट के नाम से भी जाना जाता है. चलिए जानते हैं इस घाट की क्या है पौराणिक मान्यता.
आप सभी ये जानते हैं कि भगवान राम ने अयोध्या में सरयू नदी में समाधि ली थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीराम ने सरयू नदी के किस घाट पर जल समाधि ली थी.
अयोध्या के पुजारियों का मानना है कि गुप्तार घाट ही वो घाट है जहां पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम ने कई वर्षों तक अयोध्या पर राज करने के बाद इस घाट पर जल समाधि ली थी और बैंकुठ धाम को चले गए थे.
भगवान राम के शरीर को इस घाट के जल में गुप्त कर लेने की वजह से ही इसे गुप्तार घाट के नाम से जाना जाने लगा.
ऐसी मान्यता है कि सरयू नदी के इस घाट पर श्रद्धालु स्नान करने आते हैं. साथ ही मन्नत भी मांगते हैं. इस घाट के दर्शन करने और स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मनोकामना पूरी होती है.
बता दें कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि से करीब 11 किलोमीटर दूर गुप्तार घाट है. वहीं हनुमान गढ़ी से इसकी दूरी 9 किलोमीटर है.