क्या आप जानते हैं भेड़िया और सियार में अंतर? अगर नहीं तो यहां जानिए
उत्तर प्रदेश के बहराइच में वन विभाग ने एक और आमदखोर भेड़िये को को पकड़ लिया है. अब तक छह में से पांच भेड़िये को पकड़ा जा चुका है.
आदमखोर भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा जाल और पिंजरे लगाए गए थे. साथ ही उन पर ड्रोन से लगातार निगरानी की जा रही थी.
बहराइच के 35 से अधिक गांवों में आदमखोर भेड़िये ने दहशत का माहौल बना दिया है. गांवों में लोग चैन की नींद नहीं ले पा रहे हैं.
यूपी में आदमखोर भेड़िये की आड़ में कई जगहों पर अफवाह भी फैल रही है. जिसके चलते लोग सियार से भी खौफ खा रहे हैं. यहां जानिए भेड़िया और सियार में क्या अंतर होता है.
आमतौर पर भेड़िया सियार से बड़ा होता है. एक व्यस्क भेड़िया का वजन 30-80 किलोग्राम तक होता है.
भेड़िया का रंग सफेद, भूरा, काल और हल्का भूरा हो सकता है. जबिक, सियार का रंग आमतौर पर पीला, भूरा या हल्का लाल होता है.
भेड़िया जंगलों, पहाड़ों और बर्फीले क्षेत्रों में पाया जाता है. सियार घास के मौदानों, जंगलों और ग्रामीण क्षेत्रों पाया जाता है.
भेड़िया मुख्यतौर पर मांसाहारी होते हैं और बड़े शिकार जैसे- हिरण, भैंस इत्यादि का शिकार करते हैं.