क्या आपको मालूम है राखी को कितने दिन कलाई पर बांधना चाहिए? यहां जानें 

रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. यह हर वर्ष सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. 

इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राख को बांधकर उसकी तरक्की की कामना करती है. 

लेकिन क्या आपको पता है राखी को कितने दिनों तक अपनी कलाई पर बांधना चाहिए.

वहीं इस साल रक्षा बंधन का त्योहार आज यानी 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. 

आज के दिन हर बहन अपने भाई का कलाई पर राखी बांधेगी और उसके तरक्की की कामना करेगी. 

वहीं आपको बता दें कि भद्राकाल में कभी राखी नहीं बांधना चाहिए. तय समय से पहले राखी बांधने से आपको नकारात्मक परिणाम भुगतना पड़ सकता है. 

19 अगस्त यानी आज राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 4 मिनट तक रहेगा. 

वहीं राखी बांधने से पहले अपने थाली में कुमकुम जरूर रखिएगा, क्योंकि कुमकुम को सम्मान का प्रतीक माना जाता है. 

वहीं थाली में चावल भ जरूर रखें, क्योंकि चावल का शुक्र ग्रह से संबंध होता है.वहीं भाई को राखी बंधवाने के बाद  उसे कलाई पर कम से कम 21 दिनों तक तो जरूर रखना चाहिए.

अगर ये कसी वजह से न हो पाए तो कम से कम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक तो जरूर रखें. वहीं राखी को उतारने के बाद उसे उस जगह पर रखें जहां बहन की दूसरी चीजें रखी हों. 

अगर राखी निकालते समय टूट जाए तो उसे किसी पेड़ के नीचे डाल दें. इसके साथ ही 1 रुपये का सिक्का भी डालें.